*कार दुर्घटना में चालक की मौत*

*कार दुर्घटना में चालक की मौत*

*कार दुर्घटना में चालक की मौत*

थराली (चमोली)।

बुधवार को सुबह पुलिस थाना थराली को सूचना मिली कि कुलसारी से जबरकोट की तरफ जाने वाली सड़क पर एक कार का ऐक्सीडेंट हो रखा है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।

पुलिस को मौके पर एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त मिली। कार ऊपर वाली रोड से लगभग 400 मीटर गिरकर नीचे वाली रोड पर पहुंची।

पुलिस ने कार चालक की तलाश की तो चालक दोनों सड़कों के बीच झाड़ियों में अटका मिला। चालक मृत अवस्था में पड़ा मिला। चालक की पहचान गौर सिंह कंडारी पुत्र श्री केदार सिंह कंडारी निवासी जबरकोट थराली उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई। थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि कार में चालक के अतिरिक्त कोई मौजूद नहीं था, संभवतः एक्सीडेंट रात को हुआ जिस कारण किसी को रात में पता नहीं लग पाया। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कर्णप्रयाग भेज दिया है।

Previous post

*कर्णप्रयाग महाविद्यालय और पालिटेक्निक कालेज गौचर में साइबर क्राइम सैल ने आयोजित की कार्यशाला* *साइबर क्राइम के शातिरों से सावधान रहने की जानकारी दी*

Next post

*जंगल से लौट रही महिला के पीछे दौड़ा गुलदार, भागकर बचाई जान*

Post Comment

You May Have Missed