‘स्वच्छता सप्ताह ‘ का हुआ डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग सुभारम्भ

‘स्वच्छता सप्ताह ‘ का हुआ डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग सुभारम्भ

कर्णप्रयाग। डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे ‘स्वच्छता सप्ताह ‘ का सुभारम्भ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम एस कण्डारी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट द्वारा महाविद्यालय परिसर एंव अलकनंदा नदी के तट पर सफाई से किया गया।स्वच्छता सप्ताह अभियान के अन्तर्गत सफाई अभियान आम जनमानस को जागरूक करना एंव स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक जनता को जागरूक करना एंव जनता से सम्पर्क करना है । ग्रीष्म काल मे जल से होने वाली बीमारियो के बारे मे जानकारी देना। स्वच्छ जल के उपयोग के बारे मे जानकारी देना। स्वच्छता सप्ताह अभियान पूरे एक सप्ताह तक चलेगा जिसमे “एक भारत श्रेष्ट भारत एंव स्वच्छ भारत ” के तहत किया जायेगा। कार्यक्रम मे महाविद्यालय से डॉ एम एस कण्डारी डॉ आर सी भट्ट, डॉ राधा रावत, डॉ चन्द्रावती टमटा, डॉ कविता पाठक, डॉ पूनम, डॉ पंकज कुमार यादव, डॉ गोपी प्रसाद, डॉ सीमा पोखरियाल, डॉ जितेन्द्र चौहान, श्री एस एल मुनियाल, श्री जे एस रावत, श्री मनोज देवराडी, श्री उमेश पुरोहित, उपस्थित थे।

Post Comment

You May Have Missed