डीएम ने ली निर्माणदायी विभागों की समीक्षा बैठक
दिए निर्देश कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों की स्वयं करे माॅनिटरिंग
गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट में ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था को धनराशि हस्तांतरित करने के बाद निर्माण कार्यो की स्वयं मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें। सभी निर्माण कार्य समयबद्व एवं गुणवत्तायुक्त होने चाहिए। ताकि लंबे समय तक लोगों को योजनाओं का लाभ मिलता रहें।
उन्होंने निर्देशित किया कि संचालित निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करें और जो कार्य पूरे हो चुके है उनको शीघ्र हस्तांतरित किया जाए। जिला योजना के ऐसे निर्माण कार्य जो किसी विवाद या अन्य कारणों से रूके हुए है और नही हो सकते है उनके सूची अर्थ एवं संख्या कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए उनके स्थान पर नए योजनाओं को प्रस्तावित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, बाल विकास, खेल आदि विभागों के निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया ने बताया कि जिला योजना, राज्य सेक्टर तथा केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत पर्यटन विभाग के 78, शिक्षा विभाग के 48, स्वास्थ्य विभाग के 24, राजस्व के 09, बाल विकास के 11, समाज कल्याण के पांच, खेल विभाग के तीन सहित कुल दो सौ कार्य थे। जिनमें से अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिए गए है। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीएमओ डा.राजेश शर्मा, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, अधिशासी अभियंता अला दिया, सहायक अभियंता एलपी भट्ट, डीएसटीओ विनय जोशी आदि मौजूद थे।
Post Comment