डीएम सविन बंसल का एक्शन जारी, 12 दिन में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए देहरादून शहर में 12727 से अधिक स्ट्रीट लाइट का कार्य किया पूरा
- 9 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी ने शहर की स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर ली बैठक।
- शहर में कार्यदाई संस्था से काम छीनकर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी नगर निगम सौंपा।
- 19 अक्टूबर 2024 को स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्य के लिए डीएम ने टीम को किया रवाना।
- 12 दिन में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए 12727 से अधिक स्ट्रीट लाइट का कार्य किया पूरा।
- सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का डीएम स्वयं कर रहे हैं मॉनिटरिंग।
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं समस्त कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 12727 स्ट्रीट लाइट मरम्मत की गई है । कुल 3880 लाइट के स्विच मरम्मत किए गए । सीएम हेल्पलाइन, नगर निगम टोल फ्री नंबर पर 1500 से अधिक शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान किया गया। आपदा नियंत्रण कक्ष और जीआरएस एप्लीकेशन। नगर निगम के पास वर्तमान में 1280 स्टॉक उपलब्ध है। सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में 9 टीमों के माध्यम से दीपावली का कार्य भी किया गया। बल्लूपुर फ्लाईओवर, अजबपुर फ्लाईओवर, राजपुर रोड, बल्लीवाला फ्लाईओवर आदि लाइटों की सफलतापूर्वक मरम्मत की गई है। सहस्त्रधारा रोड पर स्थानीय विधायक द्वारा 219 लाईटों का शुभारम्भ किया गया है।
Post Comment