डीएम सविन बंसल ने की चकराता-त्यूणी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, जमीनी स्तर पर दिखा सुधार, कई महत्वपूर्ण कार्य हुए पूरे
- दूरस्थ क्षेत्र में डीएम भ्रमण सार्थक; सुविधा सम्पन्न होते अपने स्वास्थ्य के मंदिर; सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
- स्वास्थ्य केन्द्र चकराता में एम्बुलेंस, डिलिवरी टेबल,एलईडी फोकस लाईट,पंजीकरण दवा वितरण अलग-2 कक्ष
- स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में 1 डीप फ्रीजर, 1 एक्स-रे मशीन, रेडियोलॉजिस्ट,15 रूम हीटर, 2 सेविका स्वच्छक, 05 बैंच स्थापित
- मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सुविधा सम्पन्न होती अपनी सरकारी जनमन की स्वास्थ्य सेवाएं
- स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में अल्ट्रासांउड मशीन को जैम पोर्टल पर कार्य आदेश
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता एवं त्यूनी के निरीक्षण की अनुपालन आख्या में सम्बंध में बैठक ली। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता मे पंजीकारण एवं दवाई वितरण हेतु अलग-2 कांउटर बनाए जाने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में प्रीफैब्रीकेटेड कक्ष हेतु आंगणन तैयार कर तकनीकि स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है। इसी सप्ताह कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। चिकित्सा अधीक्षक, के द्वारा मरीजों की भर्ती एंव डिस्चार्ज का समय तथा भर्ती पंजिका मे अंकित करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र, चकराता के चिकित्सालय में दन्त अनुभाग में स्थापित आर०बी०जी० मशीन की मरम्मत की जा चुकी है, एंव मशीन कार्यशील है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चकराता के भवन की विद्युत रिवाईरिंग को करानेे हेतु आंगणन गठित कर, तकनीकि स्वीकृति प्राप्त करते हुये निविदा आंमत्रित की जा रही है। चिकित्सालय के प्रसव कक्ष हेतु स्वास्थ्य विभाग की जिला योजना मद से 01 डिलविरी टेबल तथा एल०ई०डी० फोकस लाईट के कर्यादेश निर्गत किये जा चुके हैं, जो कि क्रमशः रु0 1,40,000 एवं रु0 60,000 के हैं। सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चकराता मे 02 कक्ष सेविकाओ नियुक्ति की गई हैं।
स्वास्थ्य केन्द्र चकराता मे छोटे रोगी वाहन की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी द्वारा 15 लाख मात्र की धनराशि उपलब्ध करायी गयी थी, जिससे रोगी वाहन जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय की गयी है जिसकी कुल लागत 12.56 लाख है जो महेन्द्रा बोलेरो नियो एम्बुलेन्स बी0एस06 माडल है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, त्यूणी हेतु डैड बाडी डिपप्रीजर का क्रय करके चिकित्सा इकाई को प्रदान किया जा चुका है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी हेतु 500 एम०ए०एच० की एक्स-रे मशीन के क्रय हेतु निविदा कार्यवाही सम्पादित कर दी गयी है। तकनीकि रूप से सफल निविदादाताओ की वित्तिय बिड खोले जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। डीएम के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी मे अब रोडियोलांजिस्ट माह मे 02 दिवस सेवाएं दे रहें है। स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी को टाईप बी मे उच्चीकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी, देहरादून द्वारा सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन देहरादून को प्रेषित किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी हेतु नई अल्ट्रासाउण्ड मशीन का क्रय जैम पोर्टल के माध्यम से पूर्ण कर लिया गया है तथा क्रय आदेश निर्गत किया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी की शैययाओं एवं उपकरणों का रंग-रोगन, टाईलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा वॉल टाईलिंग का कार्य गतिमान है। स्वास्थ्य केन्द्र, त्यूणी हेतु 15 रूम हीटर एंव 05 इलेक्ट्रिक केतली क्रय कर चिकित्सा इकाई को उपलब्ध करा दी गयी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, त्यूणी चिकित्सालय के रोगियो बैड हेतु तकियो का क्रय कर चिकित्सा इकाई को उपलब्ध करा दिये गये हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी मे भवन मरम्मत सम्बन्धित कार्याे, यथा शौचालय एंव डिलिवरी एंव पी०एन०सी० कक्ष का आकार बढाये जाने एंव टाईलिंग आदि कार्यों हेतु लोक निर्माण के द्वारा गतिमान है। स्वास्थ्य केन्द्र में कक्ष सेविका एंव स्वच्छक की तैनाती कर दी गयी है, जिनके द्वारा कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी हेतु 05 बैंच का क्रय कर चिकित्सा इकाई को उपलब्ध करा दिए गए हैं।
Post Comment