डीएम संदीप तिवारी ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर खुशहाली की मनौती मांगी। डीएम तिवारी सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की मनौती मांगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती समेत अधिकारियों और कर्मचारियों ने तिवारी को प्रसाद और अंग वस्त्र देकर विदाई दी। डीएम तिवारी बदरीविशाल के दर्शनों से अभिभूत हो उठे। इस अवसर पर तमाम लोगों ने उनसे मुलाकात कर चमोली जिले के विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर आभार जताया। उनका कहना था कि आम लोगों की समस्याओ के निस्तारण के लिए व्यवहारशीलता के चलते समस्याओं का निस्तारण तो हुआ ही अपितु लोगों को तिवारी ने दिल भी जीता।
बताते चलें कि जिलाधिकारी संदीप तिवारी का तबादला समाज कल्याण निदेशक के पद पर हल्द्वानी हुआ है। तबादले के तत्काल बाद तिवारी ने गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। सोमवार को प्रातः ही तिवारी भगवान बदरीविशाल के दर्शनों को बदरीनाथ धाम पहुंचे। बताया जा रहा है कि एक दो दिन बाद ही तिवारी जिलाधिकारी के पद से अवमुक्त होकर हल्द्वानी तैनाती स्थल पर जाएंगे।
Post Comment