ग्राम प्रधान को डीएम ने किया पदमुक्त, जानिए कारण

ग्राम प्रधान को डीएम ने किया पदमुक्त, जानिए कारण

तीसरी संतान के जन्म होने की पुष्टि होने पर विकास खण्ड नौगांव के प्रधान ग्राम पंचायत मसालगांव खेमराज सिंह को जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम में विद्यमान प्राविधानों के अंर्तगत ग्राम प्रधान के पद से पदमुक्त किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रूहेला द्वारा जारी आदेश के अनुसार खेमराज सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत, मसालगांव विकास खण्ड नौगांव वर्ष 2019 के सामान्य निर्वाचन में प्रधान पद पर निर्वाचित हुए। निर्वाचन के समय प्रधान, ग्राम पंचायत मसालगांव की 02 जीवित संतान थी।

खण्ड विकास अधिकारी, नौगांव के पत्र 14 सितम्बर, 2022 के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार खेमराज सिंह की तीसरी संतान के जन्म होने की पुष्टि हुयी है। जिसके बाद खेमराज सिंह को ग्राम प्रधान मसालगांव के पद से पदमुक्त किए जाने का आदेश निर्गत किए गए हैं।

Post Comment

You May Have Missed