डीएम मयूर दीक्षित ने मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने एवं भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

डीएम मयूर दीक्षित ने मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने एवं भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

हरिद्वार : मौसम विभाग द्वारा दो दिन का रेड अलर्ट जारी किए जाने एवं भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उप जिला अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में सतर्क एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने सतर्क एवं अलर्ट रहने तथा फिल्ड कर्मचारियों को भी सतर्क रहने को निर्देशित किया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में कोई घटना घटित होने एवं जल भराव की स्थिति होने पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि भारी बारिश के कारण यदि किसी सम्पत्ति एवं योजना को कोई क्षति होती है तो उसका आंकलन करते हुए आंकलन प्रस्ताव तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Previous post

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में केन्द्र सरकार राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी, केंद्रीय दल करेगा आपदाग्रस्त राज्यों में नुकसान का आकलन

Next post

चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग डामरीकरण के लिये 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार की स्वीकृति

Post Comment

You May Have Missed