डीएम मयूर दीक्षित ने सब रजिस्ट्रार एवं तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, तहसील स्थिति अनुपयोगी भूमि पर की जाए पार्किंग विकसित, दिए निर्देश

डीएम मयूर दीक्षित ने सब रजिस्ट्रार एवं तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, तहसील स्थिति अनुपयोगी भूमि पर की जाए पार्किंग विकसित, दिए निर्देश

  • सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान – डीएम
हरिद्वार : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सब रजिस्ट्रार कार्यालय निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि तहसील तथा सब रजिस्ट्रार कार्यालय हेतु एक ही सेन्ट्रालाईज शौचालय की व्यवस्था की जाये ताकि शौचालय साफ एवं स्वच्छ रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय के पास निर्माणाधीन शौचालय को शीघ्रता से पूर्ण किया जाये। निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने सब रजिस्ट्रार कार्यालय से बाहर गैट तक फर्स बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सम्पूर्ण तहसील परिसर एवं सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाये। 
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील परिसर में खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग करते हुए पार्किंग का निर्माण किया जाये। उन्होंने पार्किंग निर्माण हेतु नगर निगम, एचआरडीए, अधिवक्ताओं के साथ उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने तथा पार्किंग स्थल निर्माण हेतु प्रभावित होने वाले अधिवक्ताओं के चेम्बर निर्माण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रभावित होने वाले अधिवक्ताओं के चेम्बर्स का ही निर्माण किया जाये। उन्होंने तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश तहसीलदार को दिये।  निरीक्षण के दौरान सब रजिस्ट्रार नन्द किशोर लोहिया, तहसीलदार सचिन कुमार सहित अधिवक्ता आदि उपस्थित थे।
Previous post

हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के प्रति पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Next post

लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलेंगे राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम – सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

Post Comment

You May Have Missed