डीएम ने किया बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण

डीएम ने किया बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढाते हुए निर्माण कार्यो में तेजी लाना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यो के लिए जरूरी सामान पहले से मंगवा कर रखा जाए। लूप रोड, आईएसबीटी, शेष नेत्र और बद्रीश झील किनारे कोबलस्टान और इंटर लांकिग टाइल्स विछाने का काम शीघ्र पूरा करें। नदी के दूसरी तरफ निर्माण सामग्री और मशीनें पहुंचाने के लिए नदी पर वैकल्पिक मार्ग जल्द से जल्द तैयार करें। ताकि दोनों तरफ से रिवरफ्रंट डेवलपमेंट और नए पुलों का तेजी से निर्माण किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, आईएसबीटी, लेक डेवलपमेंट, सिविक एमीनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, अस्पताल विस्तारीकरण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण  कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा ने संचालित कार्यो की प्रगति के संबध में जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिक्षण अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट निदेशक पीएल सोनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, तहसीलदार रवि शाह, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed