डीएम आशीष भटगांई ने जनपदवासियों को दी दीपावली की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं

डीएम आशीष भटगांई ने जनपदवासियों को दी दीपावली की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं

पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीपावली पर्व के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि — “दीपावली का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पावन अवसर है, जो आपसी भाईचारे, सौहार्द और उल्लास का प्रतीक है। यह पर्व हमें सत्य, धर्म और ज्ञान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे यह पर्व सादगी, पर्यावरण-संरक्षण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही उन्होंने पटाखों का सीमित और ध्यान से उपयोग करने का आग्रह किया और पटाखों से बच्चों, बुजुर्गों और पशु-पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जनभागीदारी करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि दीपावली पर्व पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि जनपद में त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके। अंत में उन्होंने कहा — “यह दीपोत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।”

Post Comment

You May Have Missed