डीएम आशीष भटगांई ने कौसानी चाय बागान का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम आशीष भटगांई ने कौसानी चाय बागान का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को कौसानी चाय बागान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा कार्यरत कर्मियों से चाय उत्पादन के बारे में जानकारियां प्राप्त की। डीएम ने चाय बागान के लिए जाने वाले मार्ग को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। ताकि कौसानी आने वाले पर्यटक चाय बागान को भी देख सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार इको टूरिज्म को भी बढ़ावा दे रही है। कौसानी में वर्ष भर पर्यटकों से गुलजार रहें इस दिशा में यहां की मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया जा रहा है। 
डीएम आशीष भटगांई ने कहा कि कौसानी में पर्यटकों की आमद को देखते हुए वाहन पार्किंग का विस्तार किया गया है। जल्द ही यहां पर्यटकों के लिए नई  वाहन पार्किंग की सुविधाएं मिल जाएगी। साथ ही बढ़ती आबादी को देखते हुए कौसानी में पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए नई पेयजल पम्पिंग योजना का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। डीएम ने गोवर्धन पूजा के दिन कौसानी का भ्रमण किया। उन्होंने चाय फैक्ट्री की भी जानकारी प्राप्त की। कहा क्षेत्र में कौसानी विश्व पटल पर अपना अलग महत्व रखता है। यहां हिमालय श्रंखलाओं के साक्षात दर्शन करने के साथ ही यहां की चाय की भी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि यदि यहां की आधारभूत सुविधाएं मजबूत होगी तो यहां पर्यटकों की संख्या में भी उत्तरोत्तर इजाफा होगा। और यहां  स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। निश्चित ही आने वाले समय में इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
Previous post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने की भेंट

Next post

प्रदेश भर से वन विभाग की 08 टीमें खेलेगी पहला फॉरेस्ट क्रिकेट लीग, गत शिवालिक कप की विजेता हरिद्वार सुपर किंग्स भी करेगी प्रतिभाग

Post Comment

You May Have Missed