डीएम आशीष भटगांई ने हर्ष आर्ट गैलरी का किया विजिट, विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की सराहना की

डीएम आशीष भटगांई ने हर्ष आर्ट गैलरी का किया विजिट, विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की सराहना की

बागेश्वर :  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को हर्ष आर्ट गैलरी का विजिट किया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे और अधिक मेहनत कर बड़े स्तर तक पहुँचें और नाम कमाएं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी भी जरूरी है और आगे चलकर इसमें बेहतर कैरियर की संभावनाएं हैं। इस अवसर पर हर्ष आर्ट गैलरी के संचालक नंदन सिंह ने अपने हाथों से बनाई जिलाधिकारी एवं उनके परिवार की पोर्ट्रेट पेंटिंग और 9 विद्यार्थियों ने बनाई पेंटिंग्स जिलाधिकारी को भेंट कीं। नंदन सिंह ने बताया कि वर्तमान में हर्ष आर्ट गैलरी में करीब 60 विद्यार्थी, युवा एवं शिक्षक नियमित रूप से आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहां के विद्यार्थियों ने कम समय में उत्कृष्ट कला-कृतियां बनाकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

Previous post

कार्य मंत्रणा समिति से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह का इस्तीफ़ा

Next post

लक्ष्मणझूला पुलिस ने रिजॉर्ट में अवैध रूप से रेव पार्टी करते तीन दर्जन से अधिक युवक युवतियों को किया गिरफ्तार

Post Comment

You May Have Missed