डीएम आशीष भटगांई ने की आपदा प्रबंधन, विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं की गहन समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

डीएम आशीष भटगांई ने की आपदा प्रबंधन, विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं की गहन समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आपदा प्रबंधन, विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अभियान्त्रिकी सेवाओं को निर्देशित किया कि जहां भी सड़क पर मलबा आए, उसे तत्काल कार्यवाही कर हटाया जाए और राजस्व विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित लोगों को आपदा की स्थिति में 24 घंटे के भीतर राहत राशि उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने सुराग पुल परियोजना की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने वेबकोस को निर्देशित किया कि परियोजना को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शटरिंग का लंबित कार्य तुरंत पूरा किया जाए और पहले से ही काफी विलंबित इस परियोजना में अब और देरी नहीं होनी चाहिए। खेल विभाग को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बैडमिंटन कोर्ट का सीलिंग कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसकी प्रमाणिकता कार्यदाई संस्थान द्वारा सुनिश्चित की जाए, गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।

उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे बीस सूत्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की ग्रेडिंग में कोई गिरावट न आए। प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें और समन्वय से कार्य करे। सीएम हेल्पलाइन 1905 मामले में किसी भी प्रकार की लंबित शिकायत पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि इस प्रकरण में कोई लंबित शिकायत न रहे।

पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू पर सतर्क निगरानी रखने, शिक्षा विभाग को भारी वर्षा के दौरान आवश्यकतानुसार विद्यालयों में अवकाश सुनिश्चित करने, तथा स्वास्थ्य विभाग को पूरी सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस पूरी तरह सुसज्जित रहें, चिकित्सक हर समय उपलब्ध हों और स्वास्थ्य डेस्क सक्रिय रहें।

Previous post

“बिगड़ैल” बेटों से प्रताड़ित विधवा की गुहार पर डीएम सविन बंसल का कड़ा एक्शन, 02 घंटे में गुंडा एक्ट में दर्ज किया मुकदमा, फास्ट-ट्रैक सुनवाई शुरू

Next post

डीएम आशीष भटगांई ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में शीघ्र NQAS प्रमाणन प्राप्त करने के निर्देश

Post Comment

You May Have Missed