डीएम आशीष भटगांई ने मलबा आने की सूचना पर पिटकुल 132 केवी सर्विस स्टेशन नारायण देव वार्ड बागेश्वर का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
बागेश्वर : मलबा आने की सूचना पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को पिटकुल 132 केवी सर्विस स्टेशन नारायण देव वार्ड बागेश्वर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने तथा मलबे को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं सुरक्षा कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में स्थित उच्च वोल्टेज विद्युत टावर, जो मलबे के कारण खतरे की स्थिति में आ गया है, उसको एक्सपर्ट की निगरानी में ध्वस्त किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र की लगातार निगरानी रखने, मलबा हटाने की गति तेज करने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा और समस्या के पूर्ण समाधान तक कार्य जारी रहेगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, पिटकुल के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
देर सायं जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पुनः स्थल का निरीक्षण निदेशक परिचालन पिटकुल जी.एस. बुदियाल, मुख्य अभियंता एच.एस. ह्यांकी, अधीक्षण अभियंता एल.एन. विष्ट तथा सहायक अभियंता गौरव कांडपाल की उपस्थिति में किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। जिलाधिकारी के स्पष्ट किया कि राहत और बचाव कार्यों में लगी टीमों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। टावर डिस्मेंटलिंग कुशल टेक्नीशियन एवं एक्सपर्ट के निगरानी में यथासंभव की जाएगी।
Post Comment