डीएम आशीष भटगांई ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में शीघ्र NQAS प्रमाणन प्राप्त करने के निर्देश

डीएम आशीष भटगांई ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में शीघ्र NQAS प्रमाणन प्राप्त करने के निर्देश

बागेश्वर : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाणन हेतु जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक बागेश्वर मनोज पुरोहित ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर भटोली, पंद्रहपाली, सातरतबे, देवलचौरा एवं लौबांज के लिए विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की और अवगत कराया कि बजट के अभाव में इन चिकित्सा केंद्रों का NQAS प्रमाणन कार्य लंबित है।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने इस पर गंभीरता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक बजट प्रबंधित कर इन चिकित्सा केंद्रों का शीघ्र NQAS प्रमाणन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा और समयबद्ध रूप से लक्ष्यों को पूरा करना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. तपन कुमार शर्मा, प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अनूप कांडपाल, अस्पताल प्रबंधक गौरव नौटियाल, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बागेश्वर नीरु साह, सीएचओ चौरा प्रियंका बुढलाकोटी, सीएचओ कन्यालीकोट प्रिया राणा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक गरुड़ मृदुल कांडपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous post

डीएम आशीष भटगांई ने की आपदा प्रबंधन, विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं की गहन समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Next post

मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक पहल, नर्स प्रैक्टिशनर मिडवाइफरी कार्यक्रम को मंजूरी, सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने में सहायक होगा यह कार्यक्रम

Post Comment

You May Have Missed