डीएम कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित, अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ जारी करने के दिए निर्देश

डीएम कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित, अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ जारी करने के दिए निर्देश

हरिद्वार :  जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कई विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा कारण बताओं का नोटिस जारी के त्वरित निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण बैठक में सम्बंधित अधिकारियों का अनुपस्थित रहना घोर अनुशासन हीनता है जिससे बैठक की कार्यवाही भी बाधित होती है।
जनपद स्तरीय औद्योगिक क्षेत्र सभी अधिकारियों और उद्योग बंधु के साथ बैठक की गई है जिसमें  एजेडें के अनुसार एक एक करके चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से कानून व्यवस्था की समस्या, पार्किग की समस्या,  अवस्थापना सम्बंधी समस्याए पर बात नालें की निकास, अद्योगिक अपशिष्ट की निकासी को लेकर चर्चा की गई तथा उनकी समस्त समस्याओं समस्यओ को गम्भीरता पूर्वक सुनने के बाद जिलाधिकारी ने सम्बंधित को शीघ्र निराकरण करने के  लिये निर्देशित किया।
इस बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोण्डे, एडीएम पी.एल शाह, सीएमओ आर.के. सिंह, आरएम सिडकुल गिरधर रावत, जीएम डीआईसी यू.के तिवारी, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसडीएम अजयवीर सिंह, युक्ता मिश्र, एआरटीओ रश्मि पंत, सिडकुल एसोसिऐश्न हरेन्द्र गर्ग, एलडीएम संजय पंत, यूपीसीएल के ई.ई दीपक सैनी, सिचाई  ई.ई मंजू डैनी, ई.ई पीडब्लूडी दीपक कुमार, एसएनए अंकिता जोशी, जिला सहित अधिकारी और सिडकुल एसोसिऐशन के औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग बंधु मौजूद थे, 
 
Previous post

डीएम कर्मेंन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में जिला गंगा संरक्षण समिति की 53 वीं बैठक आयोजित, विभिन्न बिन्दुओं पर की गई चर्चा

Next post

खेलों के माध्यम से भारत ने विश्व में बनाई पहचान – डीएम कर्मेंद्र सिंह

Post Comment

You May Have Missed