अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का कड़ा प्रहार जारी; वन भूमि में बनाई गई मजार ध्वस्त 

अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का कड़ा प्रहार जारी; वन भूमि में बनाई गई मजार ध्वस्त 

  • सरकारी भूमि अतिक्रमण पर निरंतर जारी रहेगा जिला प्रशासन का परावर्तन एक्शन
देहरादून : जिलाप्रशासन देहरादून ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को हटा दिया गया है।   नवादा परिसर में  जंगल में अवैध निर्माण कर बनाई गई मजार को आज ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई थी नवादा में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर मजार बनाई गई है, 
इस मजार को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा जिला प्रशासन से आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिला प्रशासन ने मजार के संरक्षकों को नोटिस जारी किया। नियत प्रक्रिया के अंतर्गत आज नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से उक्त अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया। विद्यालय प्रशासन ने भी इस अवैध निर्माण की शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई। वन विभाग, पुलिस के  अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे। 
Previous post

पौड़ी की मातृशक्ति ने लिलियम की खुशबू से गढ़ी नई पहचान, धामी सरकार के सहयोग से कोट ब्लॉक में की जा रही फूलों की खेती, प्रति वर्ष 10 लाख आय का लक्ष्य रखा गया है निर्धारित, सीएम धामी ने कहा – आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का सपना हो रहा साकार

Next post

दो लाख छात्रों को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़ने का लक्ष्य – डॉ. धन सिंह रावत

Post Comment

You May Have Missed