नगर निगम रुड़की में 7 अक्टूबर को होगा निशुल्क औषधि खीर का वितरण – वैद्य टेक वल्लभ
रूडकी : निशुल्क औषधि खीर का होगा वितरण, अनेको लाभो से परिपूर्ण विशेष रूप से सांस दमा पुराना नजला खांसी फेफड़े और सर के रोग हृदय रोग में लाभकारी और इन्हीं रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्यवर्धक खीर का रुड़की नगर निगम में 7 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक वितरण किया जाएगा। यह आयोजन 7 अक्टूबर नगर निगम हाल में किया जाएगा। इस औषधि खीर को विशेष जड़ी-बूटियों और पोषक तत्वों से तैयार किया गया है, जो न केवल स्वाद में उत्तम है बल्कि पाचन, रोग प्रतिरोधक क्षमता और मानसिक शांति प्रदान करने में सहायक बताई जा रही है। आयोजकों के अनुसार, यह खीर विशेष रूप से मौसमी बीमारियों से बचाव और शरीर को संतुलित रखने में प्रभावी है।
आयोजन कर्ता औषधि के निर्माता प्रसिद्ध वैद्याचार्य टेक वल्लभ ने बताया कि “यह औषधि खीर आयुर्वेद के सिद्धांतों पर आधारित है और इसका सेवन हर आयु वर्ग के लिए लाभकारी है। हमारा उद्देश्य है कि लोग बिना किसी लागत के इसका लाभ उठाएं और आयुर्वेदिक जीवनशैली की ओर प्रेरित हों।”
कार्यक्रम में सभी इच्छुक नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि वे समय पर पहुंचकर इस स्वास्थ्यवर्धक औषधि खीर का सेवन करें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर अनीता अग्रवाल, ललित मोहन अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्षा डॉ मधु सिंह आदि रहेंगे।
Post Comment