*पीपलकोटी नगर पंचायत क्षेत्र के आपदा प्रभावितों ने कहा केदारनाथ व जोशीमठ आपदा के मानकों पर मुआवजा देने की मांग उठाई*

*पीपलकोटी नगर पंचायत क्षेत्र के आपदा प्रभावितों ने कहा केदारनाथ व जोशीमठ आपदा के मानकों पर मुआवजा देने की मांग उठाई*

*पीपलकोटी नगर पंचायत क्षेत्र के आपदा प्रभावितों ने कहा केदारनाथ व जोशीमठ आपदा के मानकों पर मुआवजा देने की मांग उठाई*

गोपेश्वर।

नगर पंचायत पीलकोटी में बीते 13 व 14 अगस्त को अतिवृष्टि व बादल फटने से चार वार्ड नौरख, अगथला, गडोरा व बाटुला मायापुर में भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार को पीपलकोटी नगर पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से आपदा से हुये नुकसान का ब्यौरे को सौंप कर सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया । जिसमें मांग की गई है कि पीपलकोटी , बंड क्षेत्र और यहां आयी आपदा का मुआवजा केदारनाथ व जोशीमठ आपदा के तर्ज पर दिया जाय ।
अतुल शाह व शंभू प्रसाद सती ने कहा कि बंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सल्ला रैतोली, कम्यार, चातौली-किरूली, ल्वाह, महरगांव, दिगोली, बिरही हाट दशवाणा, जैसांल, मठझडेता, बेमरू, गुनियाला, स्यूण, लुदाउ गांव का बंड विकास संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जिसमें दर्जन भर से अधिक आवास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त व बह गए हैं। कई आवासीय मकानों व गौशालों में मलवा घुसने से क्षतिग्रस्त हो गया है। कई जगह पर भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा हुई है। जिससे क्षेत्र के लोग सहमे हुए है। कहा कि कई व्यापारियों ने स्वरोजगार के तहत बैंकों से ऋण लिया हुआ है। लेकिन आपदा से उनपर संकट पैदा हो गया है। कहा कि ़क्षेत्र में आई भीषण आपदा को जोशीमठ व केदारनाथ आपदा के सरकारी मानकों के आधार पर प्रभावितों को आवासीय भवन, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का मुआवजा दिया जाय। कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा आपदा के कारण हुए समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता प्रदर्शन , चक्का जाम, आमरण अनशन करेंगी । जिसकी जिम्मेंदारी जिला प्रशासन की होंगी। इस मौके पर हरिदर्शन रावत, अयोध्या हटवाल, विनिता देवी, विजय प्रसाद, अनिल जोशी, मदन डंडरियाल, तारेंद्र थपलियाल, हरीश पुरोहित, भुवन शाह आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed