आपदा प्रभावितों को बांटी खाद्य सामग्री

आपदा प्रभावितों को बांटी खाद्य सामग्री

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली के आपदा प्रभावितों को प्रशासन द्वारा राहत खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। प्रशासन ने आपदा प्रभावितों को किसी तरह की परेशानी न होने देने के लिए खाद्य सामग्री के वितरण का बीड़ा भी उठाया है। इसके चलते सभी प्रभावितों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

प्रशासन ने आपदा प्रभावितों की क्षति का आकलन भी प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत कर्णप्रयाग के एसडीएम सोहन रांगड के नेतृत्व में राजस्व टीम प्रभावितों के बीच पहुंचकर क्षति का आकलन करने में जुटी है। रांगड ने कहा कि क्षति आकलन करने के बाद वास्तविक क्षति की तस्वीर भी सामने आ जाएगी। प्रशासन द्वारा तात्कालिक मदद प्रदान करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।

Post Comment

You May Have Missed