*मां ज्वालपा देवी मंदिर में आयोजित देवी भागवत कथा पुराण*

*मां ज्वालपा देवी मंदिर में आयोजित देवी भागवत कथा पुराण*

 

*मां ज्वालपा देवी मंदिर में आयोजित देवी भागवत कथा पुराण*

‌‌गोपेश्वर।

कठूड़ गांव की आराध्य देवी मां ज्वाला दिवारा भ्रमण के बाद शनिवार को अपने मंदिर में पहुंची। मंदिर में यज्ञ, अनुष्ठान के साथ श्रीमद देवी भागवत कथा भी शुरू हो गई है। देवी भागवत कथा करते हुए कथा ब्यास पंडित आचार्य प्रशांत किशोर डिमरी ने मां भगवती के गुणों का वर्णन करते हुए कहा जगत जननी मां भगवती सभी सुखों , ऐश्वर्य और समृद्धि और अच्छी बुद्धि प्रदान करतीं हैं।
कठ्यूड़ में मां ज्वाला की डोली ने अपने भक्तों को दर्शन दिए। गत वर्ष 24 दिसंबर को मां ज्वाला गांव-गांव के भ्रमण पर गई थीं। देवी भागवत कथा पुराण के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट, सचिव लखपत कनवासी, महिला मंगल दल की अध्यक्ष ऊषा कनवासी, युवक मंगल दल अध्यक्ष विजेंद्र कनवासी, सुनील नाथन बिष्ट, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed