देहरादून : तेज रफ्तार थार ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, तीन गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून : तेज रफ्तार थार ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, तीन गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून :  राजधानी देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आराघर टी-जंक्शन पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार वाहन ने चेकिंग ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन, एक महिंद्रा थार, को सीज कर लिया।

चेकिंग के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 3:45 बजे हुई जब आराघर टी-जंक्शन पर चेकिंग ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल सुगन पाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद ने एक वाहन को रोकने का इशारा किया। लेकिन तेज रफ्तार में आ रहे वाहन चालक ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल 108 एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके बेहतर इलाज के लिए बात की। साथ ही, प्रभारी निरीक्षक कैंट और डालनवाला को घायल पुलिसकर्मियों के इलाज में हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

आरोपी गिरफ्तार, वाहन सीज

डालनवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल महिंद्रा थार वाहन को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Previous post

उत्तराखंड प्राचीन काल से ही रही है आयुर्वेद और औषधीय संपदा की प्रज्ञा भूमि – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Next post

अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक हैं दीपावली का पर्व – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Post Comment

You May Have Missed