बदरीनाथ धाम में आज से दीपोत्सव कार्यक्रम

बदरीनाथ धाम में आज से दीपोत्सव कार्यक्रम

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम में दीपावली पर्व पर दीपोत्सव कार्यक्रम 20 से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। बदरीनाथ धाम में दीपावली पर्व को खास तौर पर मनाने के लिए इस बार 20 से 23 अक्टूबर तक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम के जरिए बदरीनाथ धाम को जगमग किया  जाएगा। इसके तहत मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सुसज्जित कर दिया गया है। श्री बदरीनाथ धाम में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत, मेहता, भंडारी, कमदी हक हकूकधारियों के साथ  दीप प्रज्ज्वलन होगा।

बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने बताया कि मंदिर परिसर एवं मार्गों को दीपों से सजाया जाएगा। बीकेटीसी  श्रद्धालु दानीदाताओं के सहयोग  से दीपावली पर्व पर मंदिर को 12 कुंतल फूलों से श्रृंगार कर दिया गया है। इसके तहत बदरीनाथ धाम में दीपावली का पर्व सोमवार को भव्य रूप से मनाया  जाएगा।

 

Post Comment

You May Have Missed