*करंट से झुलसे युवक की मौत*

*करंट से झुलसे युवक की मौत*

*करंट से झुलसे युवक की मौत*

देवाल।

करंट लगने से झुलसे पिनाऊं गांव के भुवन सिंह (50) की उपचार के दौरान बुधवार को ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई। बृहस्पतिवार को ऋषिकेश में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सात सितंबर को गाय चुगाने के दौरान झूलते बिजली के तार से उन्हें करंट लग गया। ऊर्जा निगम के ईई विनीत सक्सेना ने कहा कि मृतक के परिजन को चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा जिसमें से 80 हजार की राशि का शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed