*जुनेर गाँव में पशु प्रदर्शनी में दलवीर सिंह की गाय,वीरेंद्र की बैल व रघुवीर की भैंस आई अव्वल स्थान पर*

*जुनेर गाँव में पशु प्रदर्शनी में दलवीर सिंह की गाय,वीरेंद्र की बैल व रघुवीर की भैंस आई अव्वल स्थान पर*

*जुनेर गाँव में पशु प्रदर्शनी में दलवीर सिंह की गाय,वीरेंद्र की बैल व रघुवीर की भैंस आई अव्वल स्थान पर*

रिपोर्ट- नवीन नेगी

नारायणबगड़ ,चमोली— प्रखंड नारायणबगड़ के ग्राम जुनेर में पशुपालन विभाग नारायणबगड़ द्वारा पशु प्रदर्शनी में दलवीर सिंह की गाय अव्वल आई। पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी के विशेष प्रयासों से किया गया।
ग्राम जुनेर में सोमवार को पशुपालन विभाग नारायणबगड़ चमोली द्वारा प्रथम बार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी पशुपालकों इस प्रदर्शनी में अपने-अपने उच्च कोटि के पशुओं को प्रदर्शनी में प्रदर्शित करवाया। प्रदर्शनी में गाय ,भैंस व बैलों को वरीयता दी गई। पशु प्रदर्शनी राजकीय पशु चिकित्सालय नारायणबगड़ व थराली की टीमें मौजूद रही। विजेताओं को विभाग के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
गाय में दलवीर नेगी,जयकृत सिंह, महेशी देवी, भैंस प्रदर्शनी में रघुवीर सिंह,धीरेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह राई व बैल प्रदर्शनी में वीरेंद्र सिंह,बलवीर सिह, पुष्पा रौतेला क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय
स्थान प्राप्त किया।
ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया पशु प्रदर्शनी का आयोजन गांव में प्रथम बार हो रहा है पशुपालकों ने पशु प्रदर्शनी में अपने पशुओं को रंग-बिरंगे वस्त्र सजाकर प्रदर्शनी किया, विभिन्न नस्लें की पशुओं का प्रदर्शित किया
ग्राम प्रधान ने पशुपालन विभाग से आग्रह किया कि हर वर्ष पशु प्रदर्शनी लगनी चाहिए जिससे ग्राम सभा में पशुपालकों का मनोबल बढ़ा रहे।ग्रामीणों ने पशु प्रदर्शनी के लिए ग्राम सेवक व पशुपालन विभाग का आभार व्यक्त किया। पशु चिकित्साधिकारी थराली डॉ अमित माहेश्वरी ने कहा ग्राम जुनेर के ग्रामीणों में पशु प्रदर्शनी में काफी उत्साह देखा गया किसानों को पशुपालकों को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉको व जिला स्तर पर भी विभिन्न क्षेत्रों में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी, डाॅ अमित माहेश्वरी पशु चिकित्साधिकारी थराली,राहुल लोहुमी पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, दलवीर फर्स्वाण पशुधन प्रचार अधिकारी, सेनपाल बिष्ट फार्मासिस्ट पशु चिकित्सालय थराली, संजय रौतेला,वन पंचायत सरपंच प्रताप सिंह राई,दलवीर सिंह आदि रहे।

Previous post

*भागीरथी बिष्ट ने 42 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया जनपद का नाम*

Next post

उत्तराखंड शासन ने IAS, IFS एवं PCS अधिकारियों के किये स्थानान्तरण, देहरादून-हरिद्वार सहित कई जिलों के बदले डीएम, देखें सूचि

Post Comment

You May Have Missed