*क्रेडिट कार्ड के नाम पर शिक्षक से 40 हजार की साइबर ठगी*
*क्रेडिट कार्ड के नाम पर शिक्षक से 40 हजार की साइबर ठगी*
श्रीनगर।
विकासखंड कीर्तिनगर के जीआईसी पिपलीधार डागर के शिक्षक जसवंत लाल से साइबर ठगों ने 40 हजार ठग लिए। फेसबुक पर एक बैंक के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आए एक लिंक के जरिए उनके साथ पांच फरवरी को धोखाधड़ी हुई है। मामले में उन्होंने कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।
शिक्षक जसवंत लाल ने बताया कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उन्होंने बैंक क्रेडिट कार्ड बनाने के रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक देखा। क्रेडिट कार्ड के लिए उन्होंने लिंक पर रजिस्ट्रेशन किया। चार फरवरी को उनको किसी की कॉल आई, जिसने उनसे आधार नंबर व डेविड कार्ड नंबर मांगा। इसके बाद पांच फरवरी को उनके खाते से पहली बार में 24,500 और दूसरी बार 15,500 रुपये कट गए। उन्होंने बताया कि खाते में कुल 40 हजार 28 रुपये थे।
कीर्तिनगर कोतवाली निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि साइबर ठगी के संबंध में मौखिक सूचना मिली थी। इसके बाद साइबर सेल में आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट भेज दी गई है। पुलिस की ओर से पैसा वापस दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
Post Comment