*भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक में उमड़ी भीड़*
*भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक में उमड़ी भीड़*
गोपेश्वर।
गंगोलगांव द्वारा पिछले 11 दिनों से आयोजित रामलीला का समापन राम राज्याभिषेक के साथ हो गया। जिसमें श्रीराम का विधिवत रूप से राज्याभिषेक किया गया। इस दौरान पूरा पांडाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।
सकलेश्वर रामलीला कमेटी गंगोलगांव के तत्वावधान में पिछले 11 दिनों से रामलीला का मंचन किया जा रहा था। जिसका समापन भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ हुआ । रामलीला प्रांगण में श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए
गंगोल गांव के सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह राणा , राम सिंह राणा ने बताया रामलीला के समापन पर देवलधार से गंगोलगांव रामलीला चौक तक प्रभु श्री रामचंद्र की शोभा यात्रा निकाली गईं।इस दौरान रामलीला कमेटी की ओर से सभी पात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर सगर, ग्वाड, देवलधार, गंगोलगांव के समस्त ग्रामवासी शामिल थे।
Post Comment