*गांधी जयन्ती की पूर्व बेला पर हुई क्रॉस कंट्री दौड़*
*गांधी जयन्ती की पूर्व बेला पर हुई क्रॉस कंट्री दौड़*
गोपेश्वर
खेल विभाग चमोली द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर स्टेडियम गोपेश्वर मे छह आयु वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।
अण्डर 12 वर्ष के बालकों के लिए 2 किमी० दौड़ में 139 बालकों ने भाग लिया। जीआईसी बैरागना के कृष्णा विष्ट ने प्रथम, यू०पी०एस० गोपेश्वर के बादल ने द्वितीय, जीआईसी बैरागना के अभिषेक सेमवाल ने तृतीय पर रहे
अण्डर 14 वर्ष के बालकों के लिए 3 किमी० दौड़ में 122 बालकों ने भाग लिया। जिसमें जीआईसी गोपेश्वर के मयंक, सनम रावत व रितिक कन्याल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया
अण्डर 17 वर्ष के बालकों के लिए 5 कि०मी० दौड़ में 59 बालकों ने भाग लिया। जिसमें जीआईसी हरमनी नारायणबगड के रितुल ने प्रथम, जीआईसी माणा-विधराण के प्रियांशु बिष्ट ने द्वितीय, जीआईसी बैरागना के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बालिका वर्ग में अण्डर 12 वर्ष की बालिकाओं के लिए 2 कि०मी० दौड में 69 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें जीआईसी बसगना की आरूषि ने प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर की विदिशा ने द्वितीय, जीआईसी डुंगरी मैकोट की निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।अण्डर 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए 03 कि०मी० दौड़ में 53 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें जीआईसी हुंग्री मैकोट की टैमी ने प्रथम, नन्दा वैली पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की निशा ने द्वितीय, जीआईसी डुग्री मैकोट की बैबी ने तीसरे स्थान पर रही
अण्डर 17 वर्ष की बालिकाओं के लिए 5 कि०मी० दौड में 31 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें जीआईसी बैरागना की ईशा बर्त्याल ने प्रथम, जीआईसी डुग्री मैकोट की मीनाक्षी ने द्वितीय, के0वी0 गोपेश्वर की कल्पना नेगी ने तृतीय स्थान पर रही। सभी खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी आनन्द सिंह नयाल वालीबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया ।
Post Comment