छात्र समारोह में हंगामा करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस ने एसपी कार्यालय पर दिया धरना

छात्र समारोह में हंगामा करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस ने एसपी कार्यालय पर दिया धरना

गोपेश्वर (चमोली)। महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र संघ समारोह के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा की ओर से हंगामा करने और गाली गलौच करने के मामले में पुलिस की ओर से पत्र दिए जाने के बाद भी कार्रवाई न करने पर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना देते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की।

गौरतलब है कि दो जून को महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें मंच पर एबीवीपी के छात्र संघ में पदाधिकारी कोषाध्यक्ष और सह सचिव को जगह न दिये जाने के आरोप लगाते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ता अमित मिश्रा ने हंगामा खड़ा कर गाली गलौच करते हुए मारने की धमकी थी दी। जिसका विडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ। इस हंगामे के विरोध में एनएसयूआई की ओर से पुलिस थाना गोपेश्वर में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग का एक पत्र भी दिया था और उसके बाद एसपी को भी पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को जब उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला महिला कांग्रेस की बैठक में प्रतिभाग करने गोपेश्वर पहुंची थी तो उन्हें जब इस मामले की जानकारी मिली तो वे एसपी कार्यालय पर पहुंची गई और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गई। जिसके बाद उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष उषा रावत, आशा मनोरमा डोबरियाल, योगेंद्र बिष्ट, इंदु पंवार, गोविंद सजवाण, अरविंद नेगी, संदीप झिंक्वाण, ओमप्रकाश नेगी, अंशुल भण्डारी, नितिन नेगी, नीरज नेगी, आनंद पंवार, धीरेंद्र गरोडिया, बीरेंद्र मिंगवाल, भगत कनियाल आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed