यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को हटाये जाने को लेकर कांग्रेस संगठनों में उठने लगी मांग
गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस के अनुशांगिक संगठनों के साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से चमोली जिला यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित को पद से हटाये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। विभिन्न संगठनों की ओर से शनिवार को एक पत्र यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भेजकर जिलाध्यक्ष को हटाये जाने की मांग की जा रही है।
कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सजवाण, नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष उषा रावत तथा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष दर्शन लाल का कहना है कि यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे है। उनकी ओर से शुक्रवार को महाविद्यालय में आयोजित छात्र संघ समारोह से पूर्व एनएसयूआई के छात्र संघ में अध्यक्ष अंशुल भंडारी के साथ मारपीट की गई जिसके बाद एबीवीपी के नेताओं को भी एनएसयूआई के छात्रों के कार्यक्रम में विध्न डालने का मौका मिल गया। साथ ही कई अन्य मौकों पर भी इनकी ओर से पार्टी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे चमोली में पार्टी की छवि धूमिल हो रही है ऐसे में इनका यूथ कांग्रेस के पद पर बना रहा उचित नहीं है। लिहाजा इन्हें अविलंब निष्कासित किया जाए।
Post Comment