कांग्रेस ने मणिपुर घटना को लेकर फूंका केंद्र सरकार का पुतला, राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग

कांग्रेस ने मणिपुर घटना को लेकर फूंका केंद्र सरकार का पुतला, राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग

जोशीमठ (चमोली)। देश के मणिपुर राज्य में पिछले तीन माह से हो रही हिंसा की घटना और महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीय कृत्य को रोकने में मणिपुर और केंद्र सरकार की विफलता को लेकर शनिवार को चमोली जिले के जोशीमठ में कांग्रेस पार्टी की नगर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर उपजिलाधिकरी जोशीमठ के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूडी ने कहा कि पिछले तीन माह से मणिपुर में हिंसा जारी है। केंद्र और मणिपुर की सरकार इस हिंसा को रोकने में पूरी तरह से विफल दिखायी दे रही है। केंद्र सरकार की ओर से इस हिंसा पर कोई कदम न उठाये जाने का नतीजा यह है कि वहां पर महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्य हो रहा है। जो पूरे देश को शर्मसार करने वाला है। उन्होंने कहा कि जब मणिपुर की सरकार वहां पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है और केंद्र सरकार भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है ऐसे में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए तथा वहां की हिंसा पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति से मणिपुर में शांति व्यवस्था कामय करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूडी, प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस देवेश्वरी शाह, विक्रम सिंह फरस्वाण, लक्ष्मी लाल, मालती, हरेंद्र राणा आदि शामिल थे।

Post Comment

You May Have Missed