कांग्रेस ने लगाया आरोपः नगर पालिका गोपेश्वर की जारी निविदा में अधिकांश कार्य पहले ही हो चुके पूर्ण
निविदा निरस्त कर जांच की मांग का डीएम को सौंपा ज्ञापन
गोपेश्वर (चमोली)। नगर कांग्रेस कमेटी गोपेश्वर की ओर से मंगलवार को एक ज्ञापन सौंप कर नगर पालिका परिषद गोपेश्वर पर आरोप लगाया है कि पालिका की ओर से समाचार पत्रों के माध्यम से जो निविदा आमंत्रित की गई है उसमें से अधिकांश कार्य पहले ही पालिका की ओर से अपने चेहते ठेकेदारों से पूर्ण करवा लिया गया है। ऐसे में इस निविदा का कोई औचित्य नहीं रह जाता है लिहाजा इस निविदा को निरस्त किया जाए।
नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि नगर पालिका गोपेश्वर की ओर से 18 मई को समाचार पत्रों के माध्यम से 45 कार्यों के लिए मंगलवार को निविदा आमंत्रित की गई है। उनका आरोप है कि इन 45 कार्यों में से अधिकांश कार्य ऐसे है जो नगर पालिका की ओर से अपने चेहते ठेकेदारों से पूर्व में ही करवा लिए गये है। ऐसे में पालिका की ओर से निविदा आमंत्रित कर गुमराह किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि पालिका की ओर से इस प्रकार से निविदा आमंत्रित कर नियमों का उल्लघन किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर निविदा को निरस्त किये जाने की मांग की है। इस मौके पर नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी, संदीप झिंक्वांण, कुंवर सिंह भंडारी, दर्शन लाल, श्यामलाल, अनुजाति नगर अध्यक्ष मदनलाल आदि शामिल थे।
Post Comment