सीओ विवेक कुमार ने ली उत्तम शुगर मिल के अधिकारियों की बैठक, गन्ना से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर स्थापित करने एवं लाइट दुरुस्त करने के दिए निर्देश

सीओ विवेक कुमार ने ली उत्तम शुगर मिल के अधिकारियों की बैठक, गन्ना से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर स्थापित करने एवं लाइट दुरुस्त करने के दिए निर्देश

  • सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में अफसरों ने की शुगर मिल संचालकों से मुलाकात
  • गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की चौड़ाई नियम मुताबिक रखने की दी नसीहत
  • संचालक पुलिस के निर्देशों से सहमत, निर्देश लागू करने का दिया आश्वासन
मंगलौर : बीते दिनों एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कोतवाली गंगनहर में मातहतों के साथ बैठक करते हुए दिए गए निर्देशों पर अमल करते हुए सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उत्तम शुगर मिल के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हे निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान उत्तम शुगर मिल के युनिट हेड एलएस लंबा, गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह , ट्रांसपोर्ट इंचार्ज शिव कुमार, सुरक्षा अधिकारी वीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे जिन्होंने निर्देशों को लागू करने पर सहमति प्रकट की। 

मीटिंग में उत्तम शुगर मिल में आने वाले वाहनों की सुरक्षा की दृष्टिगत निर्देश दिए गए

  • शुगर मिल में आने वाले गन्ने की ट्राली ट्रक के पीछे रात्रि में रिफ्लेक्टर व लाइट की व्यवस्था की जाए जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जा सके।
  • गन्ने के ट्राली ट्रक के साइड व पीछे गन्ना भारी मात्रा में लटके रहते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है उनको भी काट कर गाड़ी की साइज निर्धारित मानक के अनुसार रखा जाए।
  • रात्रि में गाड़ियों में रिफ्लेक्टर  लाइट की व्यवस्था सही कर उत्तम शुगर मिल के सुरक्षा अधिकारी इस पर  विशेष ध्यान दें।
  • ओवरलोड पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • रात्रि में गाड़ियों को कानवाई के रूप में निकाला जा सकता है।
  • गन्ना केंद्र पर रात्रि में 8:00 बजे तक सभी गाड़ियां पहुंच जाए। यदि गाड़ियां आती है तो उनको सर्विस रोड पर सुव्यवस्थित तरीके से पार्क किया जाए। नेशनल हाईवे पर किसी भी प्रकार से लोड वाहनों को पार्क न  किया जाए।
  • सीसीटीवी की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए।
Previous post

केदारनाथ उपचुनाव में मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला है मोदी फैक्टर और सीएम धामी की लोकप्रियता का जादू

Next post

नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करेंगे सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिह रावत 

Post Comment

You May Have Missed