देहरादून में सोशल मीडिया विवाद पर सीएम धामी सख्त, अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
देहरादून : सोमवार रात सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एक चौकी में हुए बवाल को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान अशांति फैलाने की कोशिशें हो रही हैं और इसके पीछे वे ताकतें हैं जो भारत की प्रगति और एकता को पचा नहीं पा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं। अगर आप किसी का सम्मान करतेहैं, तो वह आपके आचरण में भी दिखना चाहिए।प्रदेश में किसी भी तरह की धार्मिक कट्टरता या अराजकता को बर्दाश्त नहीं कियाजाएगा।“
उन्होंने साफ किया कि जो भी राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कानून लागू किया है, और पुलिस ने सख्ती से अपना काम किया है। सीएम धामी ने यह भी कहा कि जो कोई भी सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, उससे पूरी वसूली की जाएगी।
Post Comment