सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से ली सरकार की योजनाओं की फीडबैक

सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से ली सरकार की योजनाओं की फीडबैक

गोपेश्वर (चमोली)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को भराडीसैण में प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना। चंद्र सिंह नेगी की दुकान में चाय का आनंद भी लिया।

बुधवार को उत्तराखंड विधान सभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री धामी भराड़ीसैण में ही रूके। गुरूवार को उनहोंने प्रातः काल भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार की ओर से संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। गैरसैंण केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है।

Previous post

बिजनौर : नौकरानी ने पेशाब करके किचन के बर्तनों में छिड़का, CCTV में कैद पूरी घटना

Next post

वर्ड इंटरपिनियोर्स डे पर आईएचएमएस कॉलेज के छात्रों ने दिए नए नवाचार के आइडिया, प्रतियोगिता में बीबीए कोर्स के छात्र सौरभ, अंकित और वैदेही ने किया अव्‍वल प्रदर्शन

Post Comment

You May Have Missed