सीएम धामी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

सीएम धामी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

भराडीसैण (चमोली)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण ने भराडीसैण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया।

विधानसभा परिसर में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या, सौरभ बहुगुणा, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, अपर मुख्य सचिव आर.के सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ और प्रमुख वन संरक्षक हॉफ समीर सिन्हा आदि शामिल रहे।

सीएम धामी ने  प्रदेशवासियों से अपील की कि हर नागरिक अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

 

Post Comment

You May Have Missed