स्वच्छता रैली निकाल कर किया जागरूक

स्वच्छता रैली निकाल कर किया जागरूक

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में नगर पंचायत, वन विभाग और स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़े पर स्वच्छता रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। स्वच्छता पखवाड़े पर नगर पंचायत,  नागनाथ रेंज के वन कर्मियों और बालिका इंटर कालेज की छात्राओं के साथ पर्यावरण मित्र ने स्वच्छता जागरूक रैली निकाली और नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वच्छ पोखरी सुन्दर पोखरी बनाने की अपील की गई। लेगों से सिंगल-यूज प्लास्टिक हटाओ, कचरा इधर-उधर न डालो, पौध लगाओ वृक्ष बचाओ, से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल और अधिशासी अधिकारी बीना नेगी से सभी नगरवासियों से स्वच्छता रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, जैविक और अजैविक कूड़ा अगल रखने की अपील करते हुए नगर पंचायत का सहयोग करने को कहा।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, पर्यावरण पर्यवेक्षक अनुराग रावत, अनिरुद्ध, जितेंद्र, संदीप, वन दरोगा आनंद सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed