टिहरी में स्वच्छता अभियान : जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष ने किया श्रमदान, नागरिकों से सहयोग की अपील

टिहरी में स्वच्छता अभियान : जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष ने किया श्रमदान, नागरिकों से सहयोग की अपील

  • टिहरी में साप्ताहिक सफाई अभियान, जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष ने संभाली कमान
  • टिहरी शहर स्वच्छता की ओर, जनप्रतिनिधि-अधिकारी व जनता की भागीदारी
  • गणेश चौक से लोनिवि तक सफाई, जिलाधिकारी ने की अपील – शहर को स्वच्छ रखें
  • स्वच्छ टिहरी अभियान में जनसहयोग से जुटा कूड़ा, नाले हुए साफ
  • जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चला साप्ताहिक सफाई अभियान

टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नई टिहरी मोहन सिंह रावत के संयुक्त तत्वावधान में बौराड़ी स्थित गणेश चौक से लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप नाले तक साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नाले में फंसी प्लास्टिक पन्निया, कूड़ा-करकट निकालने एवं झाड़ी कटान का कार्य किया गया। अभियान में लगभग दो ट्रक एवं एक छोटे वाहन में कूड़ा एकत्रित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के मार्गदर्शन में 15 अगस्त को आयोजित सफाई अभियान के दौरान यह निर्णय लिया गया था, कि प्रत्येक बुधवार प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाएगा और सभी इसमें श्रमदान करेंगे। इसी क्रम में आज यह अभियान आयोजित हुआ। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस साप्ताहिक सफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दें और नई टिहरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान करें।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “टिहरी सफाई की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और बच्चों का विशेष सहयोग रहा है। पिछली बरसात में नालियों के जाम होने से जो गंदगी फैली थी, उसे धीरे-धीरे नियंत्रित किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि टिहरी स्वच्छ शहरों की श्रेणी में शामिल हो।” इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा, ईओ नगर पालिका प्रशांत कुमार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय संगठन के युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की।

Previous post

एनडीएमए ने राज्य में राहत-बचाव कार्यों को सराहा, धराली और थराली में संचालित खोज एवं बचाव अभियान की समीक्षा

Next post

आदर्श संस्था सचिव ने डीएम नितिका खण्डेलवाल एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed