खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने किया हुनर का प्रदर्शन
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक की शरदकालीन/शीतकालीन खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
गोपेश्वर में चल रही प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग की खो-खो बालिका वर्ग में संकुल चमोली/मैठाणा विजेता तथा गोपेश्वर संकुल उपविजेता रहा। बालक वर्ग में मैठाणा /चमोली विजेता तथा गोपेश्वर संकुल उपविजेता बना। कबड्डी सब जूनियर बालिका वर्ग में गोपेश्वर संकुल विजेता तथा चमोली/मैठाणा संकुल उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में गोपेश्वर संकुल विजेता एवं चमोली/मैठाणा संकुल उप विजेता बना। योग में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर के स्वास्तिक भट्ट ने प्रथम, यूपीएस रैतोली के आकाश ने द्वितीय और शारदा सुमन चिल्ड्रन एकेडमी के अंकित नेगी नें तृतीय स्थान बनाया। बालिका वर्ग में शारदा सुमन चिल्ड्रन एकेडमी गोपेश्वर अवंतिका ने प्रथम, यूपीएस रैतोली की अनुष्का द्वितीय तथा नंदा वेली पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की इशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 और 200 मीटर दौड़ं बालिका वर्ग में यूपीएस घुडसाल की अंजली ने प्रथम स्थान पाया। प्राइमरी वर्ग 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में एनपीएस गोपेश्वर के अरमान ने प्रथम, जीपीएस गोपेश्वर के ईश्वर ने द्वितीय तथा सिरोली के नैतिक ने तृतीय स्थान बनाया। 400 मीटर दौड़ में शारदा सुमन एकेडमी गोपेश्वर अर्पित ने प्रथम, जीपीएस नैल-कुडाव की तृष्णा ने द्वितीय तथा जीपीएस बैरागना के सार्थक ने तृतीय स्थान पाया। 200 मीटर दौड में जीपीएस देवलधार की तृष्णा ने प्रथम जीपीएस सगर के सौगात द्वितीय तथा हिम उदय पब्लिक स्कूल पीपलकोटी की वेदांशी ने तृतीय स्थान पर रही।
निर्णायकों में जिला खेल समन्वयक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, ब्लॉक समन्वयक वैशाख सिंह रावत, हरीश नेगी, कैलाश पंत, राजेंद्र पुरोहित, शेर सिंह, मंजू, देवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह रावत, अजय कपरवान, प्रेम सिंह फर्स्वाण, देवेंद्र गुसाईं, राजेश रावत, रघुवीर, लक्ष्मण सिंह त्यागी, योगेंद्र नेगी, जयपाल लाल, रघुनाथ बुटोला, कुलदीप नेगी, सरला चौहान, पुष्पा रावत, सुमित्रा फर्स्वाण, बीना पाल शामिल रहें। इस दौरान कन्या हाईस्कूल नैग्वाड की प्रधानाध्यापिका लता झिंक्वाण, बबीता रावत, सुनीता कठैत समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Post Comment