मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में “Vibrant Birds of Kotdwar” पुस्तक का किया अनावरण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में “Vibrant Birds of Kotdwar” पुस्तक का किया अनावरण

भराड़ीसैंण : विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण में आज आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में “Vibrant Birds of Kotdwar” नामक पुस्तक का अनावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक सहजाद, अनिल नौटियाल, मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर, आशा नौटियाल, रेणु बिष्ट, सरिता आर्या, विनोद कंडारी, ब्रिज भूषण गैरोला, दुर्गेश लाल साह, सुरेश गढ़िया, डीजीपी दीपम सेठ सहित विभिन्न विभागों के सचिव एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह पुस्तक कोटद्वार क्षेत्र में पाई जाने वाली 450 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षियों एवं कई दुर्लभ प्रजातियों का संकलन है। इन पक्षियों की अद्भुत तस्वीरें फोटोग्राफर राजीव बिष्ट द्वारा खींची गई हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पुस्तक न केवल प्रकृति प्रेमियों और पक्षी-विशेषज्ञों के लिए महत्वपूर्ण स्रोत साबित होगी बल्कि कोटद्वार क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी नए आयाम देगी।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार जैसे प्राकृतिक धरोहर से सम्पन्न क्षेत्र में इतने विविध और दुर्लभ पक्षियों का पाया जाना गर्व की बात है। इस पुस्तक के माध्यम से कोटद्वार की प्राकृतिक सुंदरता और जैवविविधता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

Previous post

डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सन्तूधार का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर विद्यालय प्रबंधन को लगाई कड़ी फटकार, दिए सख्त निर्देश

Next post

उत्तराखण्ड में जल संरक्षण की ऐतिहासिक पहल, गैरसैंण से शुरू हुआ भूजल पुनर्भरण का नया अध्याय

Post Comment

You May Have Missed