मुख्यमंत्री धामी ने सहस्त्रधारा क्रॉसिंग बाजार का किया भ्रमण, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य की भूमिका पर दिया बल

मुख्यमंत्री धामी ने सहस्त्रधारा क्रॉसिंग बाजार का किया भ्रमण, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य की भूमिका पर दिया बल

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून स्थित सहस्त्रधारा क्रॉसिंग बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात कर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य की भूमिका पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना न केवल हमारी परंपराओं और स्थानीय उद्योगों को मजबूत करता है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराता है।

मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से साफ-सफाई, ग्राहक सुविधा और बाजार व्यवस्थापन पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु प्रयासरत है तथा व्यापारिक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे।

Previous post

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान, उत्तराखंड में 17 सितंबर से अब तक 12,207 स्वास्थ्य शिविरों में कुल 6,59,216 लोग हुए लाभान्वित

Next post

उधम सिंह नगर को ₹55 करोड़ की सौगात: सीएम धामी ने किया महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का शिलान्यास, तराई क्षेत्र के लिए होगा ‘मील का पत्थर’

Post Comment

You May Have Missed