*चमोली करंट हादसे में शहीद होमगार्ड के आश्रितों को सौंपे 30-30 लाख के चेक*
*चमोली करंट हादसे में शहीद होमगार्ड के आश्रितों को सौंपे 30-30 लाख के चेक*
गोपेश्वर।
चमोली जनपद में बीते 19 जुलाई को नमामि गंगे प्लांट में करंट हादसे में शहीद हुए होमगार्ड के तीन जवानों को स्वतंत्रता दिवस पर मृतक आश्रित को 30-30 लाख के चेक वितरण किया।
मंगलवार को जिला होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस गोपेश्वर में केवल खुराना कमांडेंट जनरल होमगार्डस के कुशल मार्गदर्शन व जिला कमांडेंट चमोली एस.के.साहू के द्वारा शहीद गोपाल सिंह, सोबत लाल व मुकुंदी लाल को श्रद्धांजलि दी गई। प्रत्येक आश्रित को 30-30 लाख का चेक प्रदान किया गया। जिला कमांडेंट चमोली एसके साहू ने कहा जो कि उत्तराखंड होमगार्डस विभाग के इतिहास में प्रथम बार हुआ है ।
Post Comment