*5 माह से अधिक समय से वांछित फरार आरोपी चमोली पुलिस की गिरफ्त में*

*5 माह से अधिक समय से वांछित फरार आरोपी चमोली पुलिस की गिरफ्त में*

*5 माह से अधिक समय से वांछित फरार आरोपी चमोली पुलिस की गिरफ्त में*

गोपेश्वर

थाना थराली पुलिस ने 5 माह से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया 9 अगस्त.2023 को एक ब्यक्ति ने थराली पर सूचना देकर कहा मोहित पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना नटहोर जिला बिजनौर जो उसके के घर पर पेन्टर का काम करता था, उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले गया है, । पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी ने बताया इस सूचना पर थाना थराली पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण में इस सम्बन्ध में फरार चल रहे आरोपी की तलाश हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी लगातार स्वयं के बचाव के जगह-जगह अपना ठिकाना बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी न होने के कारण उसके विरूद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट प्राप्त किया गया ।नियमानुसार तामील की कार्यवाही की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर तलाश करने पर टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि अभियुक्त जम्मू के जिला कठुवा क्षेत्र में निवास कर रहा है। इस सूचना पर टीम द्वारा बिना किसी देरी किये हुये 7 जनवरी को अपहृता नाबालिग को जिला कठुवा क्षेत्र के ग्राम सपरेन छन्दूवा से सकुशल बरामद किया गया
और 8 जनवरी-2024 को आरोपी को जिला कठुवा क्षेत्र के स्थान एमयू पंजाब सीट कवर से गिरफ्तार किया गया है ।। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में अ0उ0नि0 ललित मोहन, कां0 लक्ष्मण , कां0 राजेन्द्र सिह रावत शामिल रहे

 

Previous post

*गोपीनाथ मंदिर मार्ग सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद शुरू* *नगर पालिका, व्यापार संघ सहित विभागीय अधिकारियों ने किया मंदिर मार्ग का संयुक्त निरीक्षण*

Next post

*जल संरक्षण और संवर्धन के लिए योजना विमर्श* *मुख्य विकास अधिकारी ने दिये निर्देश*

Post Comment

You May Have Missed