चमोली : भू-स्खलन की संभावना, पशुओं को भेजा सुरिक्षत स्थानों पर 

चमोली : भू-स्खलन की संभावना, पशुओं को भेजा सुरिक्षत स्थानों पर 

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र के भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों के पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताते चलें कि बीते शुक्रवार को नंदानगर क्षेत्र के कुंतरी लग्गा फाली मोहल्ले में भू-धंसाव के कारण 1 भवन तथा 3 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई थी, जबकि 16 आवासीय भवन खतरे की जद में आए है, जिस कारण से प्रशासन प्रभावित क्षेत्र में अपनी निगरानी लगातार बनाये हुए हैं। जिलाधिकारी चमोली के निर्देश पर अब पशुपालकों के पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। रविवार को तहसील प्रशासन चमोली की देखरेख में कुछ पशुओं को नंदानगर  स्थित सुरक्षित आश्रय स्थल पर स्थानांतरित किया गया। तहसीलदार दीप्तिशिखा ने बताया कि प्रशासन द्वारा इसके लिए गौशालाएं किराए पर ली जा रहीं है। पशुओं के लिए चारे और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रहीं हैं, ताकि पशुपालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

जिलाधिकारी ने अपील की है कि स्थानीय लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।

Post Comment

You May Have Missed