चमोली हादसाः दोषी अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होः नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों का दुःख दर्द बांटने तथा घटना में घायलों का हालचाल जानने के लिए गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के विधायक यशपाल आर्य गोपेश्वर जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे और उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिला चिकित्सालय में घायलों का हालचाल जानने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह घटना हम सबके लिए दुखदायी है। उन्होंने कहा कि यह कोई आपेक्ष नहीं बल्कि सच्चाई है कि नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों और यूपीसीएल के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ जिसमें निर्दोष लोग अपनी जान गंवा बैठे है। इसके लिए उन अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो इस मामले में संलिप्त है। जिनकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है परिवार उजड़ गये है। उन्होंने कहा कि यदि नमामि गंगे परियोजना में थोड़ी भी संवेदना और मानवता जिंदा है तो इन 15 परिवारों को आर्थिक भरपूर आर्थिक सहायता देनी चाहिए और रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि जो भी इस मामले में संलिप्त हो उस पर एफआईआर दर्ज हो और कार्रवाई की जाए। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत मौजूद थे।
Post Comment