*चमोली, गोपेश्वर, कुंड केदारनाथ मोटर मार्ग पर लगा जाम, समय पर स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे*

*चमोली, गोपेश्वर, कुंड केदारनाथ मोटर मार्ग पर लगा जाम, समय पर स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे*

*चमोली, गोपेश्वर, कुंड केदारनाथ मोटर मार्ग पर लगा जाम, समय पर स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे*

गोपेश्वर।

चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के हल्दापानी कस्बे में सुबह एक माल वाहक ट्रक खराब हो गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली गोपेश्वर केदारनाथ पर जाम लग गया और जाम के चलते सड़क पर आवाजाही करने वाले वाहनों की कतार लग गई इस दौरान स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन भी जाम में फंस गए और वह समय पर अपने स्कूल नहीं पहुंच पाए वहीं जिला मुख्यालय में सुबह के समय कार्यालय जाने वाले कार्मिकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण और जिला मुख्यालय गोपेश्वर के लिए प्रस्तावित वैकल्पिक मार्गों पर शीघ्र अति शीघ्र कार्य किया जाना अति आवश्यक है ताकि इस तरह के जाम से निजात मिल पाए।

Post Comment

You May Have Missed