*बंड महोत्सव में चक्रव्यूह ने जमाया रंग तो भावुक भी हुए लोगों की आंखे*
*बंड महोत्सव में चक्रव्यूह ने जमाया रंग तो भावुक भी हुए लोगों की आंखे*
गोपेश्वर।
बंड महोत्सव में अपनी कला और विरासत की पूंजी लेकर गुप्तकाशी से आये लोक संस्कृति के मर्मज्ञ आचार्य कृष्णानंद नौटियाल के नेतृत्व आयी कलाकारों और संस्कृति धर्मियों ने मेला आयोजन स्थल पर महाभारत के चक्रव्यूह की प्रस्तुति दी । तो मेलार्थी प्रभावित हुए बिना स्वयं को रोक नहीं पाये। चक्रव्यूह नाट्य प्रस्तुति में सभी कलाकारों ने अपनी शानदार अभिनय और संवाद शैली से सभी को प्रभावित किया।
बदरीनाथ यात्रा पथ के पीपल कोटी में आयोजित हो रहे बंड महोत्सव के दूसरे दिन गुप्तकाशी के कलाकारों और संस्कृति कर्मियों ने महाभारत में वर्णित
” चक्रव्यूह ” की प्रस्तुति दी । गढ़वाली भाषा में प्रस्तुत इस शानदार नाट्य विधा ने रोमांचित भी किया । तो अपनी जन्मजात वीरता और युद्ध कौशलता से छ : द्वार तोड़ कर सकुशल सुकुमार अभिमन्यु को सातवें द्वार पर छल और युद्ध नीति से हट कर जब कौरवों ने घेर कर अभिमन्यु को मार डाला। तो इस दृश्य को देखकर लोगों की आंखें छल गयीं। संस्कृति धर्मी संजय चौहान ने बताया चक्रव्यूह की इस नाट्य प्रस्तुति के कलाकारों ने महाभारत के इस दृश्य को जीवंत कर दिया। चक्रव्यूह की इस नाट्य प्रस्तुति में अभिमन्यु की भूमिका में अंकुश , अर्जुन की भूमिका में राय सिंह , श्री कृष्ण के पात्र के रूप में प्रदीप सेमवाल , भीम के पात्र योगेश मंमगाई , दुर्योधन , जय दशरथ की भूमिका में हैप्पी असवाल , द्रोणाचार्य के रूप में सुरेन्द्र नौटियाल , ने शानदार भूमिका निभाई। चक्रव्यूह मंचन के संयोजक कृष्णानंद नौटियाल , लोक संस्कृति के मर्मज्ञ नन्दन सिंह राणा , सुशील डिमरी के कुशल प्रबंधन में आयोजित चक्रव्यूह नाट्य प्रस्तुति बंड मेले के दूसरे दिन सबका दिल ले गयी इनसेट
बंड में मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक अर्चना सती और मुकेश हटवाल की गीत संगीत संध्या ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया । ” मैं पहाड़न मेरा ठुमका पहाड़ी “, क्रीम पाउडर कनके लगैली , और मां नन्दा देवी के भजनों और ” कन रंगत आयीं च बंड मेला मां” गीतों को लोगों ने खूब सराहा।
इनसेट ।
बंड मेले में स्थानीय उत्पादों को लेकर महिला स्वयं सहायता समूह, ग्रामीण , किसान , शिल्पी आये हैं। लोग बड़े चाव से स्थानीय उत्पाद खरीद रहे हैं। विभागीय स्टालों पर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
Post Comment