*सीईओ चमोली ने किया राइका ग्वाड़-देवलधार का औचक निरीक्षण*
*सीईओ चमोली ने किया राइका ग्वाड़-देवलधार का औचक निरीक्षण*
गोपेश्वर ।
चमोली जनपद में इन दिनों मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है और विद्यालय की व्यवस्थाओं जायजा लिया जा रहा हैं। सीईओ कुलदीप गैरोला ने राइका ग्वाड़-देवलधार में औचक निरीक्षण कर 12 वीं की कक्षा में बच्चों को *भौतिक विज्ञान* विषय के बारे जानकारियाँ दी और बच्चों को *”ट्रांसफार्मर की क्रियाविधि”* को प्रायोगिक तौर पर समझाते हुए इसका अनुप्रयोग विस्तारपूर्वक समझाया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य सुमन रावत, एनसीसी व परीक्षा-प्रभारी अनूप पंवार, एमडीएम प्रभारी डीएसनेगी, प्रवक्ता-भौतिकी चंदन पंवार, विज्ञान ब्लॉक-समन्वयक प्रवक्ता-जीवविज्ञान ओपीपुरोहित सहित मालती चौहान, एलपीथपलियाल, एसपीफर्सवाण, पीपीपुरोहित, प्रभात रावत, पीएलआर्य, ललित मोहन सती, पृथ्वी रावत, मोहन सिंह रावत, संगीत रावत, गीता तिवारी आदि मौजूद थे।
Post Comment