सीडीपीओ सुलेखा सहगल ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों की सक्रियता देख की कार्यकत्रियों की सराहना

सीडीपीओ सुलेखा सहगल ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों की सक्रियता देख की कार्यकत्रियों की सराहना

हरिद्वार :  सीडीपीओ सुलेखा सहगल ने शनिवार को आंगनवाड़ी केंद्र सलेमपुर-12 और सलेमपुर-19 का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री रूबी और रीना अपने-अपने केंद्रों पर करीब 30 बच्चों सहित उपस्थित मिलीं। निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने केंद्रों की साज-सज्जा, स्वच्छता और बच्चों की भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रों का वातावरण बहुत ही साफ-सुथरा, आकर्षक और व्यवस्थित है। बच्चों ने आकृतियाँ, रंग, नंबर, कविताएँ और भाव गीत जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों की सक्रियता और उत्साह देखकर उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य कर रही हैं।

निरीक्षण के उपरांत सीडीपीओ सुलेखा सहगल ने प्रथम एनजीओ द्वारा आयोजित पुस्तक वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सलेमपुर सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों की संख्या के अनुसार पुस्तकें वितरित की गईं। इन पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को हिन्दी, अंग्रेज़ी, गणित और ड्राइंग की गतिविधियों से परिचित कराया जाएगा, जिससे उनकी सीखने की क्षमता और रचनात्मकता में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूबी, निर्देश, रीना, रितेश, निर्मला, ममता, किरण और राखी, तथा प्रथम एनजीओ से आशा, रूबी और राखी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Previous post

सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने खुरपका–मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 7वीं चरण के टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ, MVU सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Next post

एसजीआरआरयू के छात्र-छात्राओं ने नशा विरुद्ध जनसंदेश रैली में दिया नशा ना करने का सन्देश

Post Comment

You May Have Missed